BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

करप्शन फ्री इंडिया ने बिलासपुर अवैध वसूली की शिकायत डीएम से की

 


यदि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो करप्शन फ्री इंडिया आंदोलन करेगाः चौधरी प्रवीण भारतीय

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 बिलासपुर नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों से अवैध वसूली की शिकायत को लेकर करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन एडीएम दिवाकर सिंह को सौपा। करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि बिलासपुर में अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में दुकानदारों से अवैध वसूली की जा रही है। इस संबध में मंगलवार को जिलाधिकारी से मुलाकात करके ज्ञापन एडीएम दिवाकर सिंह को सौपा। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि पत्र के माध्यम से इस प्रकरण की जल्द से जल्द जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। यदि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो करप्शन फ्री इंडिया आंदोलन करेगा और 25 जनवरी को नोएडा आ रहे मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ से मिलने के लिए भी समय मांगा गया है जिससे इस प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री से की जा सके। इस दौरान चौधरी प्रवीण भारती,संजय भैया, दिनेश नागर, उदित नारायण बैसला, राकेश नागर, रविन्द्र नागर, भूपेंद्र नागर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।