BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

ठगी का खुलासाः- एन.जी.ओ.द्वारा बेरोजगार युवकों को नौकरी के नाम पर ठगने का गिरोह सक्रिय



 ठगी का खुलासाः-

एन.जी.ओ.द्वारा बेरोजगार युवकों को नौकरी के नाम पर ठगने का गिरोह सक्रिय

 













ठगी का शिकार हुए युवकों ने इस मामले की शिकायत डीएम को पत्र लिख कर की



5000 रूपये आईकार्ड और ड्रेस आदि के नाम पर लिए जाने की बात गलत है, कोई पैसा नही लिया गयाः श्री सिद्ध फाउंडेशन ट्रस्ट

 


मौहम्मद इल्यास/गौतमबुद्धनगर

----------------------------------गौतमबुद्धनगर में बेरोजगार युवकों को नौकरी के नाम पर ठगने का गिरोह सक्रिय है। यह गोरखबंधा एक एन.जी.ओ.द्वारा बेरोजगार युवकों के साथ किया जा रहा है। ठगी का शिकार हुए युवकों ने इस मामले की शिकायत डीएम को पत्र लिख कर की है। घोडी बछेडा गांव निवासी सुंदर सिंह रावल पुत्र धीरज सिंह और सुनील कुमार पुत्र ज्ञानेंद्र ने डीएम को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि श्री सिद्ध संस्थान नामक एन.जी.ओ है और जिसका कार्यालय सेक्टर स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में है। उक्त एन.जी.ओ बेरोजगार युवकों को नौकरी का लालच देते है। इसके लिए बकायदा विज्ञापन आदि भी दिए जाते हैं। पत्र में शिकायतकर्ताओं द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि उक्त एन.जी.ओ. द्वारा 5000 रूपये आईकार्ड और ड्रेस आदि के नाम पर ले लिए गए हैं। साथ ही 11000 रूपये प्रतिमाह और 20000 रूपये कनवैंस के लिए देने का वादा किया गया। बकायदा एक ज्वॉनिंग लैटर भी दिया गया। पत्र में डीएम को अवगत कराया गया है कि दिनांक 24 नवंबर-2020 से लेकर 16 जनवरी-2021 तक नौकरी की है। इस नौकरी के दौरान खुद उनकी जेब से 8000-8000 रूपये खर्च हो चुके हैं और कोई वेतन नही मिला है। जब वेतन मांगा गया तो एन.जी.ओ के कर्ताधर्ताओं की ओर से कहा गया कि पहले 20,000 रूपये कलेक्शन करके लाओ। जब 20,000 रूपये कलेक्शन में असमर्थता जाहिर की तो धमकी दी गई तुम्हारे खिलाफ पुलिस में झूठा केस दर्ज कर पुलिस से पिटावा देंगे। श्री सिद्ध फाउंडेशन ट्रस्ट का पक्ष जानने के लिए जब ’’विजन लाइव’’ डिजिटल मीडिया ने संपर्क किया तो एडमिन हैड रोहित शर्मा ने बताया कि 5000 रूपये आईकार्ड और ड्रेस आदि के नाम पर लिए जाने की बात गलत है, कोई पैसा नही लिया गया है। एन.जी.ओ. एजुकेशन और गरीब लोगों के खाने और कपडे की आदि व्यवस्था के लिए फिलहाल काम कर रहा है। समर्थ लोगों से एन.जी.ओ के लिए डोनेशन के कलेक्शन के लिए इन युवकों को रखा गया था और साथ में 20,000 रूपये के कलेक्शन का टारेगट दिया गया था। इन युवकों ने नवंबर से 14 जनवरी-2021 तक कार्य किया गया है। इसका वेतन अगले माह की 7 तारीख को देने के लिए बोल दिया था। जब कि पिछला सारा वेतन समय से दिया जाता रहा है।