BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

उत्तरायण का सूर्य सभी के स्वप्नों को नई ऊष्मा प्रदान करें एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि होः पंकज रावल

 




मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में झुग्गी झोपड़ियों मे गरीब बच्चों को कपड़े, बिस्टिक और खिचडी, गुड तिल गज्जक का वितरण किया

 


 विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर में मकर संक्रांति पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों मे गरीब बच्चों को कपड़े, बिस्टिक और खिचडी, गुड तिल गज्जक का वितरण भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी पंकज रावल द्वारा किया गया। इस मौके पर उनके साथ समाजसेवी उमेश राणा भी मौजूद रहे। भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी पंकज रावल ने मंकर संक्राति के पर्व के मौके पर कहा कि उत्तरायण का सूर्य सभी के स्वप्नों को नई ऊष्मा प्रदान करें एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार दक्षिणायन को देवताओं की रात्रि अर्थात् नकारात्मकता का प्रतीक तथा उत्तरायण को देवताओं का दिन अर्थात् सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है। इसीलिए इस दिन जप, तप, दान, स्नान, श्राद्ध तर्पण आदि धार्मिक क्रियाकलापों का विशेष महत्व है। ऐसी धारणा है कि इस अवसर पर दिया गया दान सौ गुना बढ़कर पुनः प्राप्त होता है। इस दिन शुद्ध घी एवं कम्बल का दान मोक्ष की प्राप्ति करवाता है।