BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

साइबर सुरक्षा और डीप लर्निंग पर दो दिवसीय बेविनार

 



 विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

आई0टी0एस0 इंजिनियरिंग कॉलेज में सी0एस0 विभाग द्वारा साइबर सुरक्षा और डीप लर्निंग पर दो दिवसीय बेविनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अंजली गौतम ने साइबर सुरक्षा डोमेन में कैरियर अवसर, बेन ऐप्लिकेशन सुरक्षा पर सभी छात्रों को जानकारी दी और बताया कि आज के परिवेश में प्रोग्रामिंग भाषा और आवश्यकताओं के साथ यह कैसे काम करता है? इस मौके पर कमलेश तिवारी ने डीप लर्निंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बेसिक्स आवधारणाअें के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज के परिवेश में और आवश्यकताओं में यह कैसे प्रोग्रामिंग भाषा के साथ काम करता है। उन्होंने छात्रों से नवीनतम रुझानों, बाजार और भविष्य की आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से बात की। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोंत्तर सत्र का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ताओं ने सभी छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों व शंकाओं का उत्तर दिया। कार्यक्रम के संयोजक डा0 वृदां सचदेवा ने बताया कि इस बेविनार में विभिन्न कॉलेजों के लगभग 115 छात्रों ने भाग लिया।