BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सरकार से पुरानी पेंशन बहाली आदि विभिन्न मांगों के संबंधित लड़ाई जारी रहेगीः नरेश कौशिक

 


प्रांतीय ऑडिटर नरेश कौशिक का प्राथमिक विद्यालय नगला गनेशी में  स्वागत किया

 


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर के जेवर ब्लाक की रनहेरा न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नगला गनेशी में शिक्षक संकुल बैठक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित प्रांतीय ऑडिटर नरेश कौशिक व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त मुदद्गल उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में आशा कुमारी प्र0ण्अ0 ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को बुके देकर स्वागत किया व शालिनी रावत स00 ने प्रांतीय ऑडिटर नरेश कौशिक को बुके देकर व नरेन्द्र कुमार ने माला पहनाकर स्वागत किया। इसके उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी ने टी.एल.एम. रूम का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर नरेश कौशिक ने सभी सम्मानित शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त किया और कहां कि यह आपके जनपद के लिए गौरव की बात है कि आपके जनपद से पहली बार किसी शिक्षक साथी को प्रांतीय कार्यकारिणी में सम्मान मिला है इसके लिए वे प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे व उनकी कार्यकारिणी  का सदैव आभारी रहूंगें। उन्हांंने कहा कि शिक्षक साथियों से मिले सम्मान को कभी भुला नहीं पाएंगे। यह विद्यालय मेरा घर है इसमें मैंने पिछले 6 वर्ष सेवाएं दी हैं वे आज अपने  इस विद्यालय परिवार का एक बार पुनः बहुत.बहुत आभार व्यक्त करते हैं।  उन्होंने कहा कि सरकार से पुरानी पेंशन बहाली आदि विभिन्न मांगों के संबंधित लड़ाई जारी रहेगी। इस मौके पर महेश कुमार,दीपिका सिंह,ए.आर.पी.विनोद सिंह,आशा कुमारी,सतेंन्द्र कुमार,अल्पना शिक्षक संकुल, मुकेश कुमार वशिष्ठ, पार्वती रानी,शिवकुमार, मुकेश, अलका, नीलेश कुमार और सुधीर कुमार आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।