BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की गौतमबुद्धनगर में शुरुआत

 



जिलाधिकारी सुहास एल. वाई. एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 दीपक अहोरी की उपस्थिति में चाइल्ड पीजीआई में समीम नाम के व्यक्ति को सर्वप्रथम दी गई वैक्सीन

 



विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज सुबह 10.30 बजे कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान की विधिवत शुरुआत की गई। इसके उपरांत जनपद गौतमबुद्धनगर में चाइल्ड पीजीआई सेक्टर 30 नोएडा में जिलाधिकारी सुहास एल.वाई एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 दीपक अहोरी की उपस्थिति में कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत समीम नाम के व्यक्ति को सबसे पहले टीकाकरण करते हुए की गई। जिलाधिकारी सुहास एल. वाई. ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग के इतिहास में आज का दिन एवं समय स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत के अवसर पर सहभागी एवं साक्ष्य बनकर वे अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा विगत 1 वर्ष से जन सामान्य को कोरोना से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है और जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। उसके पश्चात फ्रंट में काम करने वाले अन्य विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरकार के टीकाकरण अभियान का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन आ जाने पर सभी नागरिकों को आने वाले समय में कोरोना के खतरे से निजात मिल सकेगी। सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण कोविड-19 टीकाकरण के महा अभियान को आने वाले समय में गुणवत्तापरक रूप से एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित करते हुए जन सामान्य को इस कार्यक्रम का लाभ पहुंचाएंगे। जनपद में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत के अवसर पर जिलाधिकारी की उपस्थिति में सर्वप्रथम समीम, रितु एवं डा0 अवनीश को टीकाकरण किया गया। यह सभी स्टाफ स्वास्थ्य विभाग से संबंधित हैं। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने समीम को टीकाकरण होने के उपरांत निर्धारित कार्ड भी उपलब्ध कराया जिसके माध्यम से 28 दिवस के बाद उन्हें दूसरी डोज वैक्सीन के रूप में दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 दीपक अहोरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 चंदन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नीरज त्यागी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इसके अलावा पांच अन्य स्थानों पर भी कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान संचालित करते हुए चयनित लाभार्थियों को टीकाकरण किया गया। इसमें पीएचसी बिसरख एवं भंगेल, कैलाश हॉस्पिटल नोएडा, शारदा हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा एवं जिम्स कासना ग्रेटर नोएडा सम्मिलित हैं। सभी स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रशासन पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई।