BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर वाद-प्रतियोगिता संपन्न

 




 

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगाके नारे से देशवासियों में अलख जगाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आजाद हिनद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर आज आई0टी0एस0 इन्जीनियरिंग कॉलेज, गेटर नोएडा में पराक्रम दिवस के रूप में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के अधिकतम छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर कॉलेज के अधिशाशी निदेशक डॉ0 विकास सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के स्वाधीनता आंदोलन के नायकों में से एक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125वीं जयंती को आज पूरा देश पराक्रम दिवस के तौर पर मना रहा है। ‘‘जय हिन्द‘‘ जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को  नई ऊर्जा देने वाले नेताजी की जीवनी और कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद ही प्रेरणादायक है। नेताजी सुभाषचंद्र के विचार आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं, जिसके कारण वह आज भी करोड़ों भारतीयों के दिलों में बसे हुए हैं। मीडिया प्रभारी मनीष कुशवाह ने बताया कि प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशंसनीय प्रमाण पत्र वितरित किए गए।