BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

सरकार द्वारा टी.बी जैसी बीमारी के खात्मे के लिए चलाया जा रहा है, पूरे जोर शोर से अभियानः डा0 कृष्णवीर मलिक

 


 


कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र दनकौर के तत्वाधान में टी.बी जागरूकता अभियान रैली निकाली

 



विजन लाइव/दनकौर

 कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र दनकौर के तत्वाधान में टी.बी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। टी.बी जागरूकता अभियान की इस कडी में रैली निकाली गई और नगर के गली मुहल्लो में जाकर लोगों को टी.बी के प्रति जागरूक किया गया। टी.बी. जागरूकता अभियान में रैली को दनकौर नगर चेयरमैन मास्टर  अजय कुमार भाटी एवं कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र के चेयरमैन डा0 कृष्णवीर मलिक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दनकौर चेयरमैन मास्टर अजय कुमार भाटी ने कहा कि टी.बी कोई लाइलाज बीमारी नही रह गई है। इसमें जागरूकता जरूरी है और सरकार के स्तर के जांच और निदान दोनों के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं यही कारण है कि अब टी.वी जैसी बीमारी का खात्मा होना शुरू हो गया है। कृष्णा हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र के चेयरमैन डा0 कृष्णवीर मलिक ने बताया कि सरकार द्वारा टी.बी जैसी बीमारी के खात्मे के लिए पूरे जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सरकारी संस्थाओं के लिए स्वंयेसवी और सामाजिक संस्थाएं तथा निजी चिकित्सा संस्थान भागेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को 1 सप्ताह से अधिक खांसी या हल्का बुखार है तो टी.बी की जांच जरूर कराएं और यदि टी.बी पुष्टि हो जाती है तो घबराए बिल्कुल नही नियमित दावाओं को सेवन करें यह सभी दवाएं डॉट्स सेंटरों पर बिल्कुल फ्री मुहैया कराई जाती हैं। इस मौके पर चौधरी गजेंद्र सिंह, अवनीश नायक, उधम सिंह नागर, किशन भाटी, चौधरी वेदपाल सिंह मलिक, दीपक कौशिक,केशव मालिक और हरि ओम प्रकाश आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण व अतिथिगण मौजूद रहे।