BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी ऐतिहासिक बढोत्तरी भी नरेंद्र मोदी की सरकार में ही हुईः हरीश ठाकुर

 


भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर का गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में किसान सम्मेलन संपन्न

विजन लाइव/दनकौर

भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर में गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी व संचालन अतुल मित्तल ने किया। किसान सम्मेलन के मुख्य अतिथि पश्चिमी क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर रहे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दनकौर राजेंद्र भाटी और मंडल अध्यक्ष कासना जगदीप नागर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि  अर्पित की। इस मौके पर पश्चिमी क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा किसानों के लिए बिल आया है, जो कि किसान हित में है। वर्ष 2013 .14 में खाद्यान्न उत्पादन 265. 5 मिलियन टन रहा जो कि 2019 में बढ़कर रिकॉर्ड वृद्धि के साथ 296. 65 मिलीयन टन हो गया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी ऐतिहासिक बढोत्तरी भी नरेंद्र मोदी की सरकार में हुई। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए एमएसटी का भुगतान वर्ष 2019 .20 में वर्ष 2013. 14 की तुलना में ढाई गुना राशि एमएसपी मूल्यपरक पर क्रय दो चरणों में 22 . 57 करोड किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए। पीएम किसान योजना के माध्यम से किसानों के खाते में 95,979 करोड रुपए का हस्तांतरण तथा 10.59 करोड किसान परिवार लाभान्वित हुए। प्रधानमंत्री के  कृषि सिंचाई योजना प्रतिबंध अधिक फसल व 2015 .16 में योजनाओं के प्रारंभ के बाद से अतिरिक्त 5 0 .लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सूक्ष्म सिंचाई में कवर किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 6. 6 करोड़ आवेदक किसानों को लाभ पहुंचा एवं 872 करोड़ रुपए से अधिक के दावों का भुगतान किया गया। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष रकम सिंह भाटी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजवीर सिंह, हरपाल सिंह भाटी, सभासद हरिदत्त शर्मा एवं सभासद नरेंद्र नागर, किसान नेता सुल्तान नागर, जिला मंत्री युवा मोर्चा अखिलेश नागर,मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शमा,मंडल महामंत्री अमित नागर, राजेंद्र योगी,संदीप बैसला, पंकज कसाना, वेदपाल कौशिक, सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा, श्याम रावत, वीरे कसाना, नरेंद्र ठाकुर,मोहित दक्ष, सोनू योगी,मुकेश ठाकुर, रिंकू चौहान, नीरज मावी, कवनित भाटी,गजेंद्र बाल्मीकि आदि पदाधिकारी, कार्यकर्तागण व किसान मौजूद रहे।