BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गांव मकौड़ा में लगातार तीसरे दिन भी किसानों का धरना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जारी रहा

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
गांव मकौड़ा में लगातार तीसरे दिन किसानों का धरना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जारी रहा। प्रार्थीगण के गांव मकौड़ा की समस्त भूमि का अधिग्रहण दिनाँक 15/4/2011 को मा0 उच्चतम न्यायालय के द्वारा राधेश्याम आदि बनाम उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश में ख़ारिज कर दिया गया है। प्रार्थीगण अपनी भूमि पर काबिज चले आ रहे हैं।कपिल भाटी एडवोकेट ने बताया दिनांक 10/11/2020 को अपर जिलाधिकारी (भू.अ.) ने प्रार्थीगण कि जमीन का अवैधानिक रुप से मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए अधिनिर्णय घौषित कर दिया है ।ओर अगर प्राधिकरण जबरन जमीन पर कब्जे की कार्यवाही करता ओर मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करता है। तो गांव के समस्त किसान इसका विरोध करेंगे और इसमें अगर कोई भी बड़ी घटना घटित होती है। तो समस्त जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की होगी।किसानों की इन्ही मांगो के साथ धरना जारी है इस मौके पर गांव के किसान संजय भाटी, डॉ यतेंद्र भाटी, सुधीर भाटी,राजू भाटी,एडवोकेट कपिल भाटी एडवोकेट,मनोज भाटी आदि किसान मौजूद रहे।