किसान एकता संघ की बैठक मिलक खंडैरा गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न
विजन लाइव/दादरी
किसान एकता संघ की बैठक मिलक खंडैरा गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक का संचालन जितेंन्द्र तौंगड ने किया। राष्ट्रीय मीडिया रमेश कसाना ने बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से संगठन का विस्तार करते हुए करते हुए विक्रम कवि को जिला सचिव गौतमबुद्धनगर,देशपाल सिंह को जिला उपाध्यक्ष लोक संगीत,रोहित तौंगड दादरी तहसील सचिव तथा हरीश तौंगड को तहसील उपाध्यक्ष दादरी मनोनीत किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से किसान हित में कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि सरकार को हठ धर्मीता छोडकर तीनों कृषि काले कानूनों को वापस करने व एमएसपी को कानून के दायरे में लाने व किसान आयोग का गठन करने की मांग लेनी चाहिए। इस मौके पर बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा गीता भाटी,रमेश कसाना,ब्रिजेश भाटी,जतन सिंह भाटी,जगदीश शर्मा, दीपक नागर,लोकेश भाटी,गवेन्द्र राजपूत,दुर्गेश शर्मा,सुमित तौंगड,अरूण खटाना,प्रेम पडित,प्रदीप पहलवान आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।