BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से लेकर कंज्यूमर कोर्ट तक भारी वाहनों के जमावडे के चलते हुए लोग परेशान

 


नोएडा पुलिस की ओर से कहा गया है कि कार्यवाही हेतु यातायात पुलिसकर्मियों को सूचित किया जा रहा है

 





आम आदमी पार्टी, विधिक प्रकोष्ठ गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष आदित्य भाटी एडवोकेट ने इस समस्या की शिकायत गौतमबुद्धनगर पुलिस के ट्विटर हैंडल पर की 

 


मौहम्मद इल्यास/ग्रेटर नोएडा

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से लेकर कंज्यूमर कोर्ट तक भारी वाहनों के जमावडे के चलते हुए लोग परेशान है। सूरजपुर में सेल्स टैक्स ऑफिस के सामने यह अतिक्रमण सिर दर्द साबित होता जा रहा है। सेल्स टैक्स ऑफिस का मैन गेट है वहीं दूसरी ओर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का गेट और साथ ही कलेक्ट्रेट का भी गेट है। इस रोड पर सेल टैक्स ऑफिस, कचहरी का गेट न0-2 और कलेक्ट्रेट के गेट के साथ साथ आगे की ओर जिला बेसिक अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, जिला होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय और जिला उद्योग केंद्र जैसे सरकारी विभागों के कार्यालय भी स्थित हैं। जिले के दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले लोग कचहरी के काम से और कई सरकारी ऑफिस के काम से आते हैं। सेल्स टैक्स ऑफिसर छापेमारी कर ट्रक आदि लोडेड वाहनों को लाते हैं। यह वाहन जब तक यहां से ही हटाए जाते हैं तब तक की टैक्स और पैनल्टी आदि की कार्यवाही पूरी नही हो जाती हैं। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के गेट न0-2 से सूरजपुर की ओर जाने वाली इस रोड पर ठेली खोमचें वाली की भरमार रहती है रही सही कसर यह लोडेड भारी वाहन पूरी कर देते हैं। कचहरी अथवा सरकारी कामकाज के लिए आए व्यक्ति कई बार तो जाम जैसी स्थिति में फंस कर रह जाते हैं। आम आदमी के साथ कचहरी और कलेक्ट्रेट के वकीलांं के लिए भी भारी असुविधा होती है जब वे जाम जैसी स्थिति में फंस जाते हैं। इस रोड पर सेल टैक्स ऑफिस, कचहरी का गेट न0-2 और कलेक्ट्रेट के गेट के साथ साथ जिला बेसिक अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, जिला होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय और जिला उद्योग केंद्र जैसे सरकारी विभागों के कार्यालय भी स्थित हैं। आम आदमी पार्टी विधिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आदित्य भाटी एडवोकेट ने इस मुद्दे पर गौतमबुद्धनगर पुलिस का ध्यान आकर्षित कराया है और मांग की है कि इन भारी वाहनों के चलते हुए अधिवक्ताओं और आम व्यक्ति को कई तरह की दिक्कते हो रही हैं और जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर आम आदमी पार्टी विधिक प्रकोष्ठ आदित्य भाटी एडवोकेट ने इस समस्या की शिकायत गौतमबुद्धनगर पुलिस के ट्विटर हैंडल पर की है। जिलाध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ आदित्य भाटी एडवोकेट ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि रोड पर वाहनों का जमावडा सेल टैक्स ऑफिसरों के लारवाही रवैये के चलते होता है। ये ऑफिसर टैक्स चोरी कर भाग रहे वाहनों को पकड तो लाते हैं और इन्हेंं खडे की जगह नही मिलती है तो यहां पर खडा कर दिया जाता है। ये वाहन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से लेकर कंज्यूमर कोर्ट तक इस रोड पर खडे रहते हैं। यह कचहरी के साथ साथ सूरजपुर कसबे जाने का आम रास्ता भी है। जब रोड पर निकलने की जगह नही होती है जो जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। सबसे ज्यादा दिक्कत आम आदमी और अधिवक्ताओं को होती है। उधर नोएडा पुलिस को किए गए ट्विट पर गौतमबुद्धनगर पुलिस हरकत में आई हैं। नोएडा पुलिस की ओर से कहा गया है कि कार्यवाही हेतु यातायात पुलिसकर्मियों को सूचित किया जा रहा है।