BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

राष्ट्र हित के मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम में स्वयंसेवियों का सहयोग नितांत जरूरीः डा0 दीन दयाल

 


मथुरा की स्वीप कोर्डिनेटर ड़ा० पल्लवी सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता पर वेबीनार संपन्न

 




विजन लाइव/मथुरा

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद मथुरा की स्वीप कोर्डिनेटर ड़ा० पल्लवी सिंह के मार्गदर्शन में बेबिनार का आयोजन किया गया। बेबिनार का आयोजन एंव संचालन बेसिक शिक्षा से डा0 अनीता मुद्दगल द्वारा किया गया। कार्यक्रम आयोजन मे नैमिष शर्मा और सुनीता पुष्कर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गर्वमेंन्ट डिग्री कॉलेज मांट से डा0 दीन दयाल रहे। डा0 दीनदयाल द्वारा मतदाता पंजीकरण, ईवीएम और वीवीपेट के विषय मे महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।  मतदाता पंजीकरण हेतु बी. एल. ओ, एन.एस.एस., स्वंयसेवियो का सहयोग लेकर राष्ट्र हित के इस महत्वपूर्ण कार्य मे योगदान देने की बात कही गई। स्वीप कोऑर्डिनेटर डा0 पल्लवी सिंह द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु, अधिक से अधिक वोट ड़ालने व ड़लवाने हेतु अभिभावकों, छात्रों, नवीन मतदाताओं को उनके विशेष अधिकार का उपयोग एंव नैतिक मतदान करने के महत्व को समझाया, साथ ही बेसिक शिक्षको एंव छात्र छात्राओं द्वारा निरंतर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम मे सहयोग कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु सराहना की। बेसिक शिक्षा से सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षक साथियों एंव छात्र छात्राओं को 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाता है। बेसिक शिक्षा से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के संबंध मे श्रीमती सुशीला चौधरी, सुनीता पुष्कर, नैमिष शर्मा, लोकेश शर्मा, नरेंद्र तिवारी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षक साथियों को स्वीप मथुरा की ओर से ई सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। बेबिनार के अंत मे डा0 अनीता मुद्दगल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। वेबिनार मे सीमा यादव, नरेंद्र चौधरी, पूजा चौधरी, साजिद अहमद, राजीव तेहरिया, सुनीता गुप्ता, बृजेंद्र सिंह राजावत, कौशल शर्मा, योगेश चौधरी,सपना पाल, कीर्ति पाल आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।