BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दनकौर में प्रबंधक के बेटे के वाट्स अप पर अशलील और अमर्यादित भाषा के मैसेज भेजने का मामला

 


पुलिस ने वाट्स अप पर अशलील और अमर्यादित भाषा के मैसेज भेजने के मामले की जांच शुरू की

 


विजन लाइव/दनकौर

विवेकांनद विद्यापीठ स्कूल के प्रबंधक के बेटे के वाट्स अप पर अशलील और अमर्यादित भाषा के मैसेज भेजने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की एक लिखित तहरीर दनकौर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने स्कूल प्रबंधक को आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया है। दीनेश्वर गोविल पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद निवासी मुहल्ला लंबा गलियारा दनकौर स्थित विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल के प्रबंधक हैं। दिनांक 17-11-2020 की रात्रि को प्रबंधक दीनेश्वर गोविल के बेटे कृष्णा गोविल के मोबाइल पर वाट्स अप पर कई तरह अशलील और अमर्यादित भाषा के मैसेज भेजे गए। जब इस बात कृष्णा गोविल ने मैसेज भेजने वाले से वाट्स अप मना करने की कोशिश की तो गाली आदि के मैसेज दिए गए और यहां तक की धमकी भी दे डाली। पीडित पक्ष की ओर से तत्काल रात्रि में ही पुलिस को 112 नंबर पर सूचित किया गया। सूचना पाकर पुलिस पीआरवी मौके पर पहुंची और थाने में दूसरे दिन रिपोर्ट लिखाने के लिए कहा। दूसरे दिन यानी आज बुद्धवार को स्कूल प्रबंधक दीनेश्वर गोविल और उनका बेटा कृष्णा गोविल दनकौर थाना पहुंचे मामले की एक लिखित तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है जल्द की आरोपी को तलाश कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।