BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गौतमबुद्धनगर जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के तीनों गुटों के बीच एक हो जाने की जद्दोजहद

 


  

चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार एक ही प्लेटफार्म पर बार का चुनाव संपन्न होगाः संजीव वर्मा एडवोकेट

 


 कुछ बिंदुओं पर सहमति होना बाकी रह गई हैं। सब कुछ ठीक रहा तो वह स्वंय चुनाव मैदान में कूद कर विजयश्री की पताका फहराएंगेः मनोज भाटी एडवोकेट

 


मौहम्मद इल्यास/ग्रेटर नोएडा


गौतमबुद्धनगर में दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव-2020 की तैयारी शुरू हो गई हैं। बार एसोसिएशन के तीनों गुटों के बीच एक हो जाने की जद्दोजहद चल रही है। इसी पहल क्रम में गत दिनांक 07-11-2020 को संपन्न हुई बैठक में निर्णायक मंडल कमेटी का गठन किया गया था। उम्मीद जताई जा रही है कि यह पांच सदस्य निर्णायक मंडल कमेटी चुनाव का रास्ता साफ कर चुनाव कार्यक्रम घोषित करेगी। दिसंबर-2020 में चुनाव कराए जाने तय हैं। गौतमबुद्धनगर जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गुटबाजी की शिकार चल रही है। प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट, विपिन भाटी एडवोकेट, राजीव तौंगड और फिर राजकुमार नागर एडवोकेट, संजीव वर्मा एडवोकेट के साथ साथ जगतपाल भाटी और मनोज भाटी बोडाकी गुटों के बीच अध्यक्ष पद को लेकर तनातनी चलती आ रही है। इन गुटों के बीच खटास इतनी बढी मामला हाईकोर्ट तक जा पहुंचा था। किंतु इस बार इन सभी गुटों को एक किए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। संजीव वर्मा एडवोकेट की बार कार्यकारणी का कार्यकाल दिसंबर-2020 में ही समाप्त हो रहा है। यही कारण है कि बार में चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। गत 07-11-2020 को एक बैठक संपन्न हुई और एकमत होकर पांच सदस्य निर्णायक मंडल का गठन किया गया। इस निर्णायक मंडल को आमसभा ने शक्ति प्रदान की कि सभी गुटों से वार्ता कर चुनाव का मार्ग प्रशस्त करें। किंतु इसमें फिर एक पेच फंस गया है कि आज फिर एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मनोज भाटी एडवोकेट बोडाकी गुट की ओर से असंतोष व्यक्त किया कि निर्णायक मंडल में कुछ और चेहरों को शामिल किया जाए। मनोज भाटी एडवोकेट गुट के बार अध्यक्ष मनोज भाटी ने बताया कि कुछ बिंदुओं पर सहमति होना बाकी रह गई हैं। सब कुछ ठीक रहा तो वह स्वंय चुनाव मैदान में कूद कर विजयश्री की पताका फहराएंगे। बार अध्यक्ष संजीव वर्मा एडवोकेट ने बताया कि दिसंबर-2020 मेंं उनकी बार कार्यकारणी का कार्यकाल पूरा हो रहा है, इसलिए चुनाव दिसंबर-2020 में ही होने चाहिए। सभी गुटों से मतभेद भुला कर बार को एक किए जाने की कवायद चल रही है। गत 7-11-2020 को संपन्न हुई बैठक जिसमें पांच सदस्य निर्णायक मंडल कमेटी का गठन किया गया था, एक अच्छी पहल रही है। आज फिर एक बैठक संपन्न हुई है और जिसमें कुछ आमूल चूल परिर्वतन हो सकता है। बहरहाल बार में चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार एक ही प्लेटफार्म पर बार का चुनाव संपन्न होगा।