BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

भारतीय किसान यूनियन अखंड के प्रतिमनिधिमंडल की यमुना एक्सप्रेस-वे औद्यांगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी के साथ वार्ता

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना के नेतृत्व में एक प्रतिमनिधिमंडल ने किसानों की समस्याओं को लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्यांगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी डा0 अरूणवीर सिहं के साथ वार्ता की। भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन अखंड के प्रतिनिधिमंडल के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे औद्यांगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी डा0 अरूणवीर सिह ने 17 सूत्रीय  मांगों पर विस्तार से चर्चा की जिसमें शिक्षा के लिए सेक्टर 18, 20,22 और सेक्टर 32 में स्कूल बनाने की मांग रखी। साथ ही भारतीय किसान यूनियन अखंड की मांग पर एक स्कूल दनकौर में बनाने की स्वीकृति दी गई और 29 गांव को स्मार्ट का बनाने का आश्वासन दिया गया। इन सभी प्रकार की सुविधाओं के लिए 10 गांवों चिन्हित तथा 19 गांवों का एक साल में कार्य प्रारंभ कराए जाने का आश्वासन दिया गया। इसके अलावा कंपनियों एवं कमर्शियल प्लॉट में 17 पॉइंट पांच प्रतिशत किसानों को कोटा दिया गया है। 64.07 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने की बात कही गई। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल के चौधरी गोपी भाटी, सुरेश रावल, एम. के. वर्मा, रवि भाटी, मनोज अवाना, नरेंद्र अवाना, मनोज भाटी, ओमपाल डेढा, आसमोहम्मद, सचिन त्यागी आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।