BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

विधिक साक्षरता शिविर में श्रमिकों और महिलाओ के हितार्थ में चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन एवं श्री विशेष शर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतबुद्वनगर के आदेशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर के तत्वाधान में निर्माणाधीन साइट पर श्रमिको एवं महिलाओ के बीच विधिक साक्षरता शिविर सेक्टर 108 नोएडा  में आयोजित किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं 0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा श्रमिकों और महिलाओ के हितार्थ में चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही प्रजनन स्वास्थ्य अधिकार एवं महिलाओ के हिरासत के संबंध में तथा महिलाओ द्वारा चलाई जा रही अन्य कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में निर्माणाधीन साइट पर कार्य कर रहे श्रमिकों के लिए हेल्थ चेकअप भी किए गए। जिसमें श्रमिकों के रक्त के नमूने एकत्रित किए गए जिन्हें जांच हेतु लैब में भेजा गया। इस शिविर में साथ राष्ट्रीय महिला आयोग की डिस्टिक कोडिनेटर सुश्री हमरा अफरोज, इचार्ज वन स्टॉप सेंटर सुश्री शानवी बानो, पंचशील एनजीओ के अध्यक्ष  हरिओम एवं अधिक सख्या में श्रमिक पुरुष महिलाएं उपस्थित रहे।