किस तरह सुरक्षित, खुशहाल एवं रोशनी से भरपूर दिवाली मनाई जाए ये बातें बच्चों से साझा की गईं?ः श्रीमती साधना सिन्हा
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
महिला शक्ति सामाजिक समिति ग्रेटर नोएडा ने रोशनी के त्यौहार दीपावली पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के साथ दीपोत्सव पर्व मनाया। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा में बच्चों ने खूबसूरत रंगोली बनाई। आपस में नाच गाने साथ ही बच्चों ने सब का भरपूर मनोरंजन किया। बच्चों के साथ साथ कुछ अभिभावक भी इस दीपोत्सव में शामिल हुए। महिला शक्ति सामाजिक समिति ग्रेटर नोएडा की अध्यक्ष श्रीममी साधाना सिन्हा ने सभी को मिट्टी के दिए भेंट किए और मिठाइयां चॉकलेट्स एवं ऑर्गेनिक गुड बांटे गए। सर्वप्रथम सभी को मॉस्क दिए गए और मॉस्क पहनना क्यों जरूरी है, उन्हें बताया गया? इसके साथा ही किस तरह सुरक्षित, खुशहाल एवं रोशनी से भरपूर दिवाली मनाई जाए ये बातें उनसे साझा की गईं। इस मौके पर समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी राजकुमार और महिला शक्ति सामाजिक समिति की श्रीमती ममता ठाकुर, श्रीमती ज्योति,श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती जेनिफर, श्रीमती खुशबू आदि पदाधिकारी, कार्यकत्रियां और गणमान्यजन उपस्थित रहे।