BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर ब्लॉक को खत्म करने को लेकर सलेमपुर में किसान एकता संघ की पंचायत संपन्न

 


किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहेंगे

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने दनकौर ब्लाक को सरकार द्वारा खत्म किए जाने के विरोध में एक दिवसीय भूख हड़ताल का ऐलान किया है। इस संबंध में आज क्षेत्र के सलेमपुर गुर्जर गांव में पंचायत हुई। सभी लोगों ने एक स्वर में ब्लॉक को खत्म करने का विरोध किया और क्षेत्रीय प्रतिनिधि पर दोहरा व्यवहार करने का आरोप लगाया। किसान एकता संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा ने कहा कि प्रदेश की सरकार दोहरा व्यवहार कर रही हैं जनपद के सबसे पुराने और बड़े ब्लॉक को खत्म करना सरकार की तानाशाही को दर्शाता है। किसी भी कीमत पर दनकौर ब्लॉक को खत्म होने नहीं दिया जाएगा। इसके विरोध में किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहेंगे। राष्ट्रीय सचिव लोकेश भाटी ने कहा कि जिस तरह से ब्लॉक को खत्म किया गया है यह कदम बहुत गलत है। दनकौर ब्लॉक से जेवर की दूरी 50 किलोमीटर है और क्षेत्र के लोग वहां जाने में असमर्थ हैं, जनहित को देखते हुए ब्लॉक को बाहल किया जाना चाहिए। इस मौके पर रमेश कसाना, जिले सिंह भाटी, राजेश भाटी, कृष्ण नागर,कर्मवीर, सुभाष भाटी, प्रदीप भाटी,अर्जुन भाटी, सिब्बू महाशय, सुनील पहलवान आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।