BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

जेवर एयरपोर्ट के लिए फिर एक नया अडंगा शोर भूमि मुआवजा पेच फंसा

 


किसानों ने जेवर एसडीएम से दो टूक कह दिया कि बगैर मुअवजा मिले हुए भूमि पर कतई कब्जा नही लेने देंगें

 


मौहम्मद इल्यास/गौतमबुद्धनगर

जेवर तहसील के रनहेरा और रोही गांवों में किसानों को शोर भूमि का मुअवाजा नही मिला है। एसडीएम जेवर ने किसानों को वार्ता के बुलाया कि जेवर एयरपोर्ट के लिए चिन्हित भूमि पर कब्जा लेने दें। किसानों ने जेवर एसडीएम से दो टूक कह दिया कि बगैर मुअवजा मिले हुए भूमि पर कतई कब्जा नही लेने देंगे। यदि ऐसा नही हुआ तो फिर आर पार की लडाई लडी जाएगी। किसानों ने बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक हमें हमारी जमीन का मुआवजा नहीं दिया जाएगा, किसी को भी जमीन पर पैर नही रखने देंगे। किसान आमने सामने की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। किसानों ने कहा किं गौतमबुद्धनगर में पूर्व में भट्टा पारसौल कांड, घोड़ी बछेड़ा कांड हो चुके हैं और अब सरकार किसानों को मुआवजा न देकर जमीन हडपना चाहती है। ऐसा लगता है कि सरकार एक ओर जेवर कांड की तैयारी में है। किसानों ने कहा अगर हमें अपनी बलि भी देनी पड़े तो हम दे देंगे लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं देंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रीतम, समसुद्दीन, नौशाद,विनोद मास्टर  आदि दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।