BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

किसान एकता संघ ने की यमुना प्राधिकरण में मासिक बैठक

 



 विजन लाइव/यीडा

किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान अध्यक्षता में यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा0 अरुणवीर सिंह के साथ मासिक बैठक की। किसान एकता संघ के जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर ने बताया कि बैठक में पूर्व में हुए कार्यों का फीडबैक लिया गया। इस बैठक में यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी डा0 अरुणवीर सिंह, विशेष कार्याधिकारी मेहराम सिंह, उपमहाप्रबंधक नियोजन एके सिंह आदि आधिकारीगण मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि बैठक में 64.07 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा के संबंध में जल्द ही कोई निर्णय आने की उम्मीद है। जब कि 7 प्रतिशत विकसित भूखंड की गणना चल रही है। वहीं आबादी बैकलीज का काम गांव.गांव सर्वे अभियान के तहत जारी है, 1 सप्ताह के अंदर शिफ्टिंग पॉलिसी के पास होने की पूरी उम्मीद है। यमुना एक्सप्रेस मुरसदपुर पर बने दोनों कटो को जल्द खोला जाएगा। ग्राम विकास से संबंधित सफाई और बिजली की समस्याओं का कार्य 1 सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएगा। उन्होने बताया कि यह आश्वस्त किया कि 2001 से पहले वाले सभी किसानों को 7 भूखंडो का लाभ दे दिया जाएगा। सभी गांवों के विकास कार्य स्मार्ट विलेज के तहत किए जाएंगे। इस मौके पर राजेंद्र नागर,रमेश कसाना, प्रताप नागर, कृष्ण बैसला,जतन भाटी,बृजेश भाटी,बले नागर, सुमित चपरगढ,कृष्ण नागर,हेमराज कसाना,हिम्मत नागर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।