BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दनकौर ब्लाक खत्म करने के विरोध में किसान एकता संघ जिलाधिकारी को 9 नवंबर को ज्ञापन सौंपेगा सोरन प्रधान

 


किसान एकता संघ की दनकौर स्थित कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में लिया गया निर्णय




विजन लाइव/दनकौर

 किसान एकता संघ की एक बैठक दनकौर स्थित कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि शासन द्वारा जिले का सबसे बडा व पुराना दनकौर ब्लाक खत्म करने से क्षेत्रीय लोगों में काफी गुस्सा है। दनकौर ब्लाक खत्म करने से क्षेत्रीय लोगों को अपने कार्य कराने के लिए 50 किलोमीटर दूर जेवर जाना पडेगा, जिससे समय और धन दोनों की हानि क्षेत्रीय लोगों को होगी। इसके विरोध में सोमवार दिनांक 9 नवंबर  को जिलाधिकारी कार्यालय पर दनकौर ब्लाक बहाल कराने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक इस मौके पर मेरठ सहारनपुर मंडल की एम.एल.सी. स्नातक प्रत्याशी अर्चना शर्मा का भरपूर समर्थन करने का आश्वासन भी संगठन की ओर से दिया गया। इस मौके पर राजेंद्र प्रधान रीलखा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर,महिला मोर्चा बुलंदशहर जिला प्रभारी प्रिया राघव,रमेश कसाना,सुरेश नंबरदार,महेंद्र कसाना,प्रेम सिंह कसाना,फिरे नागर,रमेश  मास्टर,दुर्गेश शर्मा,हेमराज कसाना आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।