BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

यमुना प्राधिकरण ने एमएसएमई, हैंडीक्राफ्ट, अपैरल पार्क, टॉय पार्क योजनाओं के औद्योगिक भूखंडों के आवंटन किया

 


ड्रा कार्यक्रम सेक्टर पी-3  ग्रेटर नोएडा स्थित सामुदायिक केंद्र में सुबह 10.00 बजे से प्रारंभ किया गया

 




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एमएसएमई, हैंडीक्राफ्ट, अपैरल पार्क टॉय पार्क योजनाओं के अंतर्गत 4000 वर्ग मीटर से कम के भूखंडों  के प्राप्त आवेदकों का ड्रा माध्यम से आवंटन किया। यह ड्रा कार्यक्रम सेक्टर पी-3  ग्रेटर नोएडा स्थित सामुदायिक केंद्र में सुबह 10.00 बजे से प्रारंभ किया गया। ड्रॉ के दौरान प्रेक्षक के रूप में टी.एन सिंह सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी तथा जेपी गुप्ता सेवानिवृत्त जज उपस्थित रहे।  यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अपैरल पार्क योजना के अंतर्गत  500 वर्ग मीटर के  20,  1000 वर्ग मीटर के 17,  2000  वर्ग मीटर के 18,  3000 वर्ग मीटर का 01  तथा 4000  वर्ग मीटर के 05 भूखंडों का आवंटन  किया गया। एमएसएमई योजना के अंतर्गत  450 वर्ग मीटर के 182,  595 वर्ग मीटर के 66, 1000 वर्ग मीटर के 128,  1800 वर्ग मीटर के 60, 3000 वर्ग मीटर के 28 भूखंडों का आवंटन किया गया। इसी प्रकार हैंडीक्राफ्ट योजना के  अंतर्गत  450 वर्ग मीटर के 34,  595 वर्ग मीटर के 14, 1000  वर्ग मीटर के 11,  1800 वर्ग मीटर के 05, 3000  वर्ग मीटर के 03 भूखंडों का आवंटन किया गया। जब कि  टॉय पार्क योजना के अंतर्गत 1000 वर्ग मीटर के 76,  1800 वर्ग मीटर के 07,  1952 वर्ग मीटर के 19,  3000 वर्ग मीटर के 03, तथा 4000 वर्ग मीटर  के 03 भूखंडों का आवंटन किया गया। इस प्रकार प्राधिकरण द्वारा कुल प्राप्त 2290 आवेदनों में से ड्रां के माध्यम से 700 भूखंडो का आवंटन किया  गया। इसमें 63 भूखंड स्टार्टअप के भी शामिल हैं। इस पूरे आवंटन प्रक्रिया की विडीओग्राफ़ी और फ़ोटोग्राफ़ी भी करायी। इस मौके पर यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में समिति के विशेष  कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया, विशेष कार्याधिकारी नवनीत गोयल,  महाप्रबंधक परियोजना एवं  उद्योग के. के. सिंह, महाप्रबंधक फाइनेंस विशंभर बाबू, प्रभारी  उप महाप्रबंधक नियोजन  ऋतुराज व्यास, तहसीलदार श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, हर्षवर्धन एवं सिस्टम विभाग तथा उद्योग विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी भी मौजूद रहे।