BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

अमरपुर जागीर गांव में ग्रामीण कूडाघर बनाए जाने के विरोध में छठवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी

 


कूडाघर  की इस लडाई मेंं किसान एकता संघ ग्रामीणों के साथ पूरी तरह से खडा है और किसी भी तरह से पीछे नही हटेंगेः चौधरी जतन प्रधान घरबरा



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

अमरपुर जागीर गांव में ग्रामीण कूडाघर बनाए जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम समाज की करीब 10 बीघा भूमि पर दनकौर नगर पंचायत का कूडाघर बनाए जाने के लिए डीएम की ओर से मंजूरी दे दी गई है। कूडाघर बनाए जाने से यहां पर प्रदूषण के बारे में लोगों का जीना दूभर हो जाएगा। जहां कूडाघर बनाए जाने का प्रस्ताव है वहां पर दनकौर से अमरपुर और कई गांवों के लिए मैन रास्ता गुजरता है और साथ ही गांव का शमशान भी है। इसके साथ ही सुरपटेक हाउंसिंग सोसायटी और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और गलगोटिया यूनिवर्सिटी जैसे कई शैक्षिक संस्थान भी चंद कदम की दूरी पर स्थित हैं। यहां ग्रामीण कूडाघर बनाए जाने के विरोध में गत 8 अक्टूबर-2020 से ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। बुद्धवार को किसान एकता संघ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी जतन प्रधान घरबरा दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और धरनारत ग्रामीणों को अपना पूरा समर्थन दिया। किसान एकता संघ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी जतन प्रधान घरबरा ने साफ किया कूडाघर बनाने की इस लडाई मेंं किसान एकता संघ ग्रामीणों के साथ पूरी तरह से खडा है और किसी भी तरह से पीछे नही हटेंगे। कूडाघर यहां नही बनने दिया जाएगा। कूडाघर को यहां से किसी दूसरे स्थान पर स्थानातंरित किया जाए जिससे ग्रामवासी प्रदूषण और बीमारियों आदि से बच सकें। यदि ऐसा नही किया गया तो आरपार की लडाई लडी जाएगी।