विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
बिलासपुर चौकी में तैनात कांस्टेबल मुकुल कुमार सिरोही के द्वारा समस्त जुनेदपुर गांव के ग्रामीणों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी एवं गौतमबुद्धनगर के किसान संगठन व किसान नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसीपी थर्ड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की। करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि अगर आरोपी कांस्टेबल मुकुल कुमार सिरोही के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन एवं क्षेत्र के लोग क्षेत्र के अपमान के विरोध में आंदोलन करेंगे।