BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किशोरी रमण महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के प्रथम चरण के कार्यक्रम संपन्न

 


अभिभावकों और छात्रों को शपथ दिलाई गई कि वे बेटा और बेटी में भेदभाव नहीं करेंगे और बालिकाओं का सम्मान करेंगे

 


विजन लाइव/मथुरा


किशोरी रमण महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मथुरा में दिनांक 17. 10. 2020 से 25.10.2020 तक चल रहे अभियान मिशन शक्ति कार्यक्रम का समापन समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राएं, एनएसएस की  छात्राओं और रेंजर्स द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से महिला सुरक्षा एवं सम्मान से संबंधित योजनाओं के संबंध में बताते हुए जन. जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया तथा अभिभावकों और छात्रों को शपथ दिलाई गई कि वे बेटा और बेटी में भेदभाव नहीं करेंगे और बालिकाओं का सम्मान करेंगे। इस मौके पर ऑनलाइन वेबीनार में ललित मुदगल संयुक्त निदेशक अभियोजन बुलन्दशहर एवं पूर्व लोक अभियोजक सीबीआई डा0 भाग्य प्रीत कौर पीडीएफ स्कॉलर लखनऊ विश्वविद्यालय एवं डा0 पल्लवी सिंह एसोसिएट प्रोफेसर उपस्थित रहे। इस ऑनलाइन वेबीनार में 48 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ललित मुद्गल  ने छात्राओं को पोक्सो एक्ट, साईबर क्राइम, घरेलू हिंसा के विषय में विस्तृत एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की और बताया कि  बालिकाओं को आज के इस माहौल में किस तरह से सजग और सशक्त बनना है। वहीं डा0 भाग्य प्रीत कौर  ने स्वच्छता संबंधी जानकारी प्रदान की। इसी श्रृंखला में डा0 पल्लवी सिंह एसोसिएट प्रोफेसर व पूर्व एनएसएस अधिकारी ने  एनएसएस क्या है, एनएसएस का उद्देश्य क्या है एवं उसका गठन कब और कैसे बना विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनएसएस बालक,. बालिकाओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करने में अहम भूमिका निभाता है। कार्यक्रम की इस संपूर्ण श्रृंखला को सफल बनाने में महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 रागिनी अग्रवाल, शारीरिक शिक्षा विभाग की डा0 बबीता, हिंदी विभाग की डा0 निधि शर्मा रेंजर लीडर एवं गृह विज्ञान  विभाग की डा0 सुनीता त्रिपाठी एनएसएस अधिकारी का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।