विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा दो पुलिस चौकियों पर हैंड सेनेटटाईज स्टैंड लगाए गए। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि पुलिस कर्मी कोरोना कॉल में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए भी दिन रात मेहनत कर रहे हैं । इसी को देखते हुए पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों व वहां आने वाले लोगों के लिए सेनेटॉइजर की कैन व स्टैंड लगाया गया। पहला सेनेटॉइज स्टैंड जज कॉलोनी पुलिस चौकी व दूसरा पुलिस चौकी औद्योगिक क्षेत्र सूरजपुर में लगाया गया है। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कि जज कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज विनीता यादव व औद्योगिक क्षेत्र चौकी इंचार्ज शरद कांत शर्मा ने इस पुनीत कार्य के लिए रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर कपिल गुप्ता,विनय गुप्ता,अमित राठी, कपिल शर्मा,विजय शर्मा,अशोक अग्रवाल, मोहित भाटी,विकाश गर्ग व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।