BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

महिलाओ के मौलिक अधिकार के विषय पर विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन एवं श्री विशेष शर्मा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतबुद्वनगर के आदेशानुसार तथा राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओ के मौलिक अधिकार के विषय पर ग्राम साकीपुर ग्रेटर नोएडा में एक विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा महिलाओ के हितार्थ में चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा प्रजनन, स्वास्थ्य अधिकार एवं महिलाओ के हिरासत के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। शिविर में प्रभारी अधिकारी राष्ट्रीय महिला आयोग अतुल सोनी, सुश्री हमरा अफरोज जिला डिस्टिक कोडिनेटर, महिला शक्ति सामाजिक समिति की अध्यक्ष श्रीमती साधना सिन्हा तथा ग्रामीण, महिला व बच्चे उपस्थित हुए। वहीं दूसरी ओर पंचशील एन0जी00 के संयुक्त तत्वाधान में तथा राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से ग्राम बरौला नोएडा में भी विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। सर्वप्रथम सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वी जंयती के अवसर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें सुश्री हमरा अफरोज जिला डिस्टिक कोडिनेटर महिला शक्ति,  हरिओम अध्यक्ष पंचशील एनजीओ, राजीव सिंह पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर के साथ स्थानीय महिलाएं, पुरुष, बच्चे मे उपस्थित हुए।