BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

करप्शन फ्री इंडिया की मुंडी बकापुर गांव में निशुल्क पुस्तकालय खोलने की पहल

 


मुंडी बकापुर में निशुल्क आधुनिक पुस्तकालय खोलने पर हुई चर्चा

 


निशुल्क पुस्तकालय में गांव के प्रत्येक वर्ग के बच्चे नौकरी के लिए अभ्यास कर सकेंगेः चौधरी प्रवीण भारतीय

 



विजन लाइव/बुलंदशहर

औरंगाबाद क्षेत्र के गांव मुंडी बकापुर में महावीर सिंह गुर्जर के आवास पर ग्रामीणों ने बैठक कर गांव में निशुल्क पुस्तकालय खोलने को लेकर चर्चा की। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता महेंद्र ठेकेदार एवं संचालन मनजीत सिंह मंडार ने किया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गांव में बैठक कर ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि कोचिंग एवं ट्रेनिंग के लिए गांव से कसबे एवं दूसरे स्थानों पर बच्चों को जाना पड़ता है, जिससे गांव के पढ़ने वाले बच्चों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि इस समस्या को देखते हुए गांव के लोगों ने बैठक में निर्णय लिया कि गांव में निशुल्क पुस्तकालय खोला जाए, जिसमें गांव के प्रत्येक वर्ग के बच्चे अपने नौकरी के लिए अभ्यास कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि गांव में आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा। इस पुस्तकालय में बिजली, पानी, सीसीटीवी कैमरे और कंप्यूटर आदि सुविधाओं की व्यवस्था होगी। इस दौरान महावीर सिंह गुर्जर महेंद्र, ठेकेदार धर्मपाल सिंह, पवन लोधी, इंद्राज ठेकेदार, प्रेमपाल लोधी, सुभाष भड़ाना, रतन सिंह सैनी, मेंबर गुर्जर, संजीव सैनी, शिवचरण जाटव, सुनील गुर्जर, सौरभ मंडार, कपिल मंडार, नितिन मुखिया, बॉबी गुर्जर, आदिल सैफी, भूपेंद्र शर्मा, बेनामी जाटव आदि पदाधिकारी, कार्यकर्तागण और गणमान्यजन उपस्थित रहे।