BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना का ड्रॉ 5 नवंबर-2020 को होगा

 


विजन लाइव/यीडा सिटी


यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण शहर (यीडा सिटी) में 1078 लोगों का बसने का सपना साकार होने जा रहा है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण आगामी 5 नवंबर-2020 को आवासीय योजना का ड्रॉ निकालने जा रहा है। इस आवासीय योजना में 120 वर्ग मीटर से लेकर 4000 वर्ग मीटर तक के भूखंड प्रस्तावित हैं। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 120 वर्ग मीटर से लेकर 4 हजार वर्ग मीटर तक के भूखंडों की योजना गत 24 अगस्त-2020 को निकाली थी। इस आवसीय योजना में गत 24 सितंबर तक आवेदन लिए गए थे। उन्होंने बताया कि योजना में 120 वर्ग मीटर के 391, 162 वर्ग मीटर के 281, 200 वर्ग मीटर के 41, 300 वर्ग मीटर के 238, 500 वर्ग मीटर के 41, 1000 वर्ग मीटर के 74, 2000 वर्ग मीटर के 12 और 4000 वर्ग मीटर के 9 भूखंड हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर पी.3 के सामुदायिक केंद्र में 5 नवंबर को सुबह 10 बजे से योजना का ड्रॉ निकाला जाएगा। कोविड.19 को देखते हुए ड्रॉ में केवल 10 प्रतिशत आवेदकों को बुलाया जाएगा। इन आवेदकों का चयन भी ड्रॉ से किया जाएगा। इसकी वीडियोग्राफी के अलावा फेसबुक पर लाइव कराया जाएगा।