BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

महिला कैशियर से 2.16 लाख और कोल्डड्रिंक कारोबारी से 1.74 लाख रुपये लूटे

 


पी.2 इंडियन बैंक की शाखा में दिनदहाड़े हथियारबंद 3 बदमाशों ने की लूट

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

थाना बीटा-2 के तहत सेक्टर पी.2 इंडियन बैंक की शाखा में दिनदहाड़े हथियारबंद तीन बदमाशों ने धावा बोल दिया। लुटेरों ने महिला कैशियर से 2.16 लाख और कोल्डड्रिंक कारोबारी से 1.74 लाख रुपये लूट लिए। सुरक्षाकर्मी ने बदमाशों पर फायर किया लेकिन उन्होंने पिस्तौल की बट से उसका सिर फोड़ दिया। यही नहीं बदमाशों ने बैंककर्मियों और उपभोक्ताओं को प्रबंधक के केबन में ही बंधक बना लिया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहर के सेक्टर पी.2 में इंडियन बैंक की शाखा है। यथार्थ अस्पताल के पास स्थित शाखा में मंगलवार को करीब सवा 3 बजे बैंक के अंदर दो बदमाश घुसे। दोनों बदमाश बैंक के अदंर फार्म भरने लगे। कुछ देर बाद उनका तीसरा साथी बैंक में घुसा। उसने घुसते ही तमंचा निकाल लिया और बैंक के सुरक्षाकर्मी रविंद्र को कब्जे में लेने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मी ने बचाव करते हुए बदमाशों पर फायर किया। इसी बीच दूसरे बदमाश ने सुरक्षाकर्मी के सिर पर पिस्तौल की बट मार दी जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद हथियारों से लैस बदमाशों ने बैंक प्रबंधक के केबन में बैंककर्मियों और दो लोगों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने कोल्ड ड्रिंक कारोबारी अंकुश से मारपीट कर 1.74 लाख रुपये लूट लिए। अंकुश शामली का रहने वाला है। एक बदमाश कैशियर आयुषि के पास पहुंचा और गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद केबन की दराज में रखे करीब 2.16 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। पुलिस ने घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों की माने तो बैंक के कैश बॉक्स में नकदी रखी थी, लेकिन बदमाश इस नगदी को नहीं लूट पाए। यहां तक बदमाश पहुंच नहीं पाए। अगर यह नगदी बदमाशों के हाथ लग जाती तो यह बड़ी लूट हो जाती है। बदमाशों के जाने के बाद बैंककर्मी और ग्राहक बड़ी देर तक सहमे रहे। लूट की घटना की सूचना तत्काल ही बीटा-.2 पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने सभी बैंककर्मियों के नाम व मोबाइल नंबर भी लिए हैं। साथ ही मौके पर मौजूद ग्राहकों से भी जानकारी ली गई। वहीं फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट व अन्य साक्ष्य जुटाए। फोटोग्राफी भी कराई गई ताकि कोई साक्ष्य रह न जाए। इस बारे में डीसीपी जोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इंडियन बैंक की शाखा में 3 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है। घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।