BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

मांगे पूरी नहीं की गई तो किसान अपनी जमीनों पर कब्जा नहीं होने देंगे और साथ ही कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा

 


दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर यानी डीएमआईसी से प्रभावित गौतमबुद्धनगर के किसानों ने ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव में पंचायत की


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर यानी डीएमआईसी ईस्टर्न वेस्टर्न कॉरिडोर परियोजनाओं से प्रभावित गौतमबुद्धनगर के किसानों ने ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव में पंचायत की। किसानों ने मांग की है कि जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया अथवा सीधे बैनामा/रजिस्ट्री के माध्यम से जमीन लिए जाने से प्रभावित पल्ला, पाली, चिटहेरा, कठेड़ा और बोड़ाकी आदि गांवों के सभी किसानो को नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20  प्रतिशत प्लॉट एवं सभी बालिग बच्चों को रोजगार दिए जाने तथा भूमिहीन व गरीब लोगों को भी नए कानून की सभी सुविधाएं दी जाएं और और साथ ही गांवों का विकास उचित मानकों के अनुसार किया जाए। किसानों ने चेतावनी भी दी है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो किसान अपनी जमीनों पर कब्जा नहीं होने देंगे और साथ ही कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। किसान अधिकार, युवा रोज़गार आंदोलन के आह्वान पर बुलाई गई इस पंचायत में जय जवान, जय किसान मोर्चा एवं कठेहरा किसान संघर्ष समिति तथा पल्ला किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर सुनील फौजी, मनीष भाटी बी.डी.सी.,इदर प्रधान,राजवीर मास्टर,श्यामी नंबरदार, कृष्णपाल,संजय भाटी,बाबा रामपाल,राज़ू भाटी,सुनील भाटी,बलेश्वर भाटी आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे।