BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

खाप पंचायत के तुगलकी फरमान की राष्ट्रीय मजदूर किसान पार्टी ने घोर निंदा की

 


नेछवा ग्राम पंचायत के सोला गांव जिला सीकर राजस्थान में चाची भतीजे को भीड़ के सामने नंगा करके नहाने का खाप पंचायत का तुकलकी फरमान



लोकतंत्र की इस व्यवस्था को खुला मुंहू चिढा रहा है, भरी पंचायत में चाची और भतीजे को भीड के सामने नंगा नहाने का तुगलकी फरमानः धर्मपाल सिंह एडवोकेट




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

देश में लोकतंत्र व्यवस्था लागू होने के दौरान भी खाप पंचायतों को खौफ समाप्त नहीं हो रहा हैं और खाप पंचायतें अपने तुगलकी फरमान जारी करने में लगी हुई है। वहीं सरकार और प्रशासन आंखे बंद करके बैठा रहता है। हाल ही में नेछवा ग्राम पंचायत के सोला गांव जिला सीकर राजस्थान की बताया जा रहा है कि चाची भतीजे को करीब 500 लोगों की भीड़ के सामने नंगा करके नहाने का खाप पंचायत ने तुकलकी फरमान सुनाया है। फरमान के अनुसार चाची भतीजे को इसी तरह नहलाया भी गया। इस मुद्दे पर ज्यादातर महिला संगठन और महिलाओं की हिमायत की दुहाई देने वाले राजनीतिक संगठन मौन हैं वहीं खाप पंचायत के इस निर्णय की राष्ट्रीय मजदूर किसान पार्टी ने घोर निन्दा की है। राष्ट्रीय मजदूर किसान पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल सिंह एडवोकेट ने ट्वीट के जरिए कहा है कि देश में लोकतंत्र व्यवस्था लागू है मगर गरीब और मजलूमों पर अब भी खाप पंचायतों के जरिए जुल्म ढहाए जा रहे हैं। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सरकारों और स्थानीय प्रशासन को कठोर कार्यवाही करते हुए सख्त से सख्त सजा दिलाने की इच्छा शक्ति दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सीकर जिले में इस तरह का ताजा मामला इसका खुला उदाहरण है। नेछवा ग्राम पंचायत के सोला गांव में भरी पंचायत में चाची और भतीजे को भीड के सामने नंगा नहाने का तुगलकी फरमान लाकेतंत्र की इस व्यवस्था को खुला मुंहू चिढा रहा है। खाप पंचायत के इस निर्णय की राष्ट्रीय मजदूर किसान पार्टी ने घोर निन्दा की हैं और साथ में ही राजस्थान सरकार से मांग करती हैं कि जो भी लोग दोषी हैं उनको कड़ी से कडी सजा दिलाई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार के  तुगलकी फरमानो की पुनरावृत्ति न हो सके।