BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

आन लाईन वेबसाईट;अमेजॉन, फिलिपकार्ट आदि पर बेचे जाने की भी व्यवस्थाः श्रीमति आकांक्षा सिंह

 




पुलिस लाईन सूरजपुर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के न्तर्गत कौशल वृद्धि सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न






विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह से सर्मिपित है। जन्म से लेकर जीवन के हर चरण में बेटियों और महिलाओं की रक्षा और सशक्तिकरण के लिए तमाम योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत की संज्ञा दी गई है। इस परिप्रेक्ष्य में ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत कौशलवृद्धि सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का पुलिस लाईन सूरजपुर में श्रीमति आकांक्षा सिंह धर्मपत्नी आलोक सिंह पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा समापन किया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 20 प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया, जिन्हे प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमति आकांक्षा सिंह ने कहा कि प्रशिक्षित प्रतिभागियों को एक.एक टूल किट,सिलाई मशीन, कैंची इत्यादि भी प्रदान की गई तथा सरकार द्वारा मुद्रा योजना के तहत प्रशिक्षत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के आधार पर स्वरोजगार प्रारम्भ करने के लिए 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त श्रण भी प्रदान किया जाता है।  इसके के अतिरिक्त निर्मित माल को आन लाईन वेबसाईट;अमेजॉन, फिलिपकार्ट आदि पर बेचे जाने की व्यवस्था भी है। इस कार्यक्रम में श्रीमति शक्ति पत्नी लव कुमार अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एवं श्रीमति श्रृद्धा पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त उपस्थित रहीं। साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम को सकुशल संपन्न काराए जाने में अनिल शर्मा उपायुक्त उद्योग, सुधा शर्मा प्रशिक्षक एवं पुनीत चौहान कोर्डिनेटर का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।