BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दादरी ब्लाक के गांव कठेहरा गांव में अधिकारियों के दौरे के बाद विकास कार्य धरातल पर शुरू

 




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

दादरी ब्लाक के गांव कठेहरा में कुछ दिन पहले अधिकारियों के दौरे के बाद प्राथमिक विद्यालय में रंग रोगन और तार फेंसिंग का कार्य धरातल पर शुरू हो गया है। कुछ दिन पहले से शमशान में भी सफ़ाई कार्य शुरू है। मनीष भाटी बी.डी.सी. ने बताया कि कुछ दिन पहले मुख्यविकास अधिकारी अनिल कुमार व पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने गांव का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को विकास कार्य कराए जाने के निर्देश दिए थे। अब गांव की मुख्य समस्याएं धीरे धीरे दूर हो रही हैं और विकास कार्य धीरे धीरे नज़र आने लगे है। उन्होंने बताया कि अब सरकारी स्कूलों का भी रंग रूप बदलने लगा है। यही कारण है कि अब ग्रामवासियों का रूख इन सरकारी स्कूलों की ओर तेजी से होने लगा है। क्षेत्र के गैरसरकारी स्कूलों ने अभिभावकों के साथ खुली लूट मचा रखी हुई है। आनलाईन कक्षा के नाम से अभिभावको को परेशान किया जा रहा है। ज़्यादातर अभिभावकों का रुख़ साफ़ है पहले भी तो ज़्यादातर सरकारी स्कूलों से पढ़कर ही ऊंची ऊंची सरकारी पोस्टों पर नौकरी करते थे। उन्होंने बताया कि अब शमशान से सफ़ाई की शुरुआत हो गई है।