BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

घरबरा गांव की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ज्ञापन सौंपा

 




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

घरबरा ग्राम विकास समिति ने गांव के विकास को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जतन प्रधान ने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव खत्म होने से गांवों का विकास बिल्कुल रुक गया हैं। घरबरा गांव में भी इसी प्रकार की कई समस्याएं हैं और यहां पर बुनियादी सुविधाओं का पूरी तरह से टोटा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जब से गांवों में पंचायत चुनाव खत्म हुए हैं तब से सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं। इन सब समस्याओं को लेकर घरबरा ग्राम विकास समिति के सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर घरबरा के ग्रामवासी इकट्ठे होकर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पहुंचे और ग्राम विकास से संबंधित समस्याओं के संबंध में रीजनल मैनेजर बी पी सिंह को ज्ञापन सौंपा। रीजनल मैनेजर ने जल्द सभी समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर मास्टर उदयवीर, जतन प्रधान, जैनदर भाटी, मनी भाटी, डा0 ए.के. पठान, हरीश, आलोक नागर, लोकेश भाटी और कृष्ण नागर आदि गणमान्यजन मौजूद रहे।