BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित विभिन्न गांवों की प्रदूषण व खराब सड़को को लेकर करप्शन फ्री इंडिया ने ज्ञापन सौंपा

 




जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र से गांव मंढैया, तिल डेरीन, गोपालपुर, धनपुरा, राजारामपुर, दौला और सांवली गांवों को जाने वाले मुख्य रास्तों की स्थिति बहुत दयनीयः चौधरी प्रवीण भारतीय





विजन लाइव/सिकंदराबाद

सिकंदराबाद के जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित विभिन्न गांवों की प्रदूषण व खराब सड़को के कारण दयनीय स्थिति को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा जिलाध्यक्ष रवि पीलवान के नेतृत्व में  उपजिलाधिकारी रवि शंकर सिंह को ज्ञापन सौपा। करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र से जोखाबाद गांव मंढैया, तिल डेरीन, गोपालपुर, धनपुरा, राजारामपुर, दौला और सांवली आदि गांव को जाने वाले मुख्य रास्तों की स्थिति बहुत दयनीय है। इन गांवों को जाने वाले मुख्य रास्तों में गहरे गहरे गड्ढे एवं कीचड़ युक्त जलभराव है। प्रवीण भारतीय ने कहा कि गांव से सिकंदराबाद तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को दूसरे गांवों से होकर गुजरना पड़ रहा है । बरसात के मौसम में सड़कें तालाब नुमा बन गई है। औद्योगिक क्षेत्र में नालियों का निर्माण नहीं होने एवं नालियों में कीचड़ भरने के कारण फैक्ट्रियों से निकलने वाला गंदा पानी मुख्य रास्तों में भर जाता है। जिस कारण ग्रामीणों को आने.जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आए दिन गांव के बुजुर्ग एवं बच्चे इस गंदे कीचड़ में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र में कंपनियों के द्वारा वायु प्रदूषण किया जा रहा है, औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल कंपनियों के द्वारा जमीन में बोर के माध्यम से केमिकल युक्त पानी को जमीन में उतारा जा रहा है, जिससे कि हमारा भूजल दूषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि केमिकल युक्त गंदे पानी की बदबू के कारण लोगों का वहां से निकलना भी दुश्वार हो चुका है। इन्ही मांगो को लेकर आज उपजिलाधिकारी रवि शंकर सिंह को ज्ञापन सौपकर गांव के मुख्य रास्तों का पुनर्निर्माण एवं जल प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण से ग्रामीणों को निजात दिलाने की मांग की गई है।          इस मौके पर करप्शन फ्री इंडिया के गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर, बुलंदशहर जिलाध्यक्ष रवि पीलवान और प्रेम प्रधान, राकेश नागर, आदेश पहलवान, प्रेमराज भाटी, गजेंद्र सागर, मुनेंद्र सिंह, सुंदर सिंह, आजाद सिंह, सतेंद्र कुमार, नीरज गुर्जर, विनोद,मनोज मास्टर, हरेंद्र कुमार, प्रमोद अधाना आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।