BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

राजार्य सभा के उत्तर प्रदेश प्रभारी आर्य वीरेश भाटी ने कैराना के भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी का पटका और पगडी पहना कर स्वागत किया

 


स्वतंत्रता संग्राम में एक बहुत बडा समूह आर्य समाज से निकल कर आया था, महर्षि दयानंद सरस्वती की प्रेरणा सेः प्रदीप चौधरी



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

राजार्य सभा के उत्तर प्रदेश प्रभारी आर्य वीरेश भाटी ने कैराना के भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी का पटका और पगडी पहना कर स्वागत किया। साथ ही आर्य समाज की पवित्र पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश की प्रति भी भेंट की। उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रदीप चौधरी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के दूसरे दिन अल्फा कम्यूनिटी सेंटर में संपन्न हुए चश्मा वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने के लिए आए थे। स्वागत का आभार जताते हुए कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि आर्य समाज का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। महर्षि दयानंद सरस्वती की प्रेरणा से ही स्वतंत्रता संग्राम में एक बहुत बडा समूह आर्य समाज से निकल कर आया था। उन्होंने कहा कि वैदिक संस्कृति में दैनिक यज्ञ किए जाने की बडी महिमा है। कोरोनकाल में यज्ञ की आहूति से कई तरह के बदलाव देखने को मिले थे। सोशल डिस्टेंस के साथ जो यज्ञ किए गए उनसे वातावरण की शुद्धि पर प्रभाव पडा वही दूसरी ओर कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिला है। उन्होंने कहा कि राजार्य सभा, आर्य समाज से निकली एक राजनीतिक शक्ति है, जो दिनो दिन मजबूत होती जा रही है। भारतीय राजनीति में इस प्रर्दुभाव देखने को मिल रहा है। राजार्य सभा के उत्तर प्रदेश प्रभारी आर्य वीरेश भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व स्तर पर मजबूत हुआ है। मोदी सरकार ने कश्मीर में धारा 370, सीएए और राम मंदिर निमार्ण का मार्ग प्रशस्त कर मजबूत इच्छा शक्ति का परिचय दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। ऐसे मजबूत इच्छा शक्ति वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु की कामना करते हैं। इस मौके पर राजार्य सभा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह आर्य, भाजपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह भाटी, आर्य समाज ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर प्रधान, आर्य प्रतिनिधि सभा के पूर्व जिला महामंत्री प0 शिव कुमार आर्य और शेर सिंह भाटी, बबली नागर आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।