BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

9 सितंबर रात 9 बजे 9 मिनट पर टॉर्च, मोबाइल की फ़्लैश लाइट इत्यादि जलाएं

 


सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया मे लेटलतीफी और प्राइवेटीकारण को लेकर राष्ट्रीय मजदूर किसान पार्टी का अहवान

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को इसी भाषा में समझाएं, यह यही भाषा समझती हैः  धर्मपाल सिंह एडवोकेट

 विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

राष्ट्रीय मजदूर किसान पार्टी ने अहवान किया है कि सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया मे लेटलतीफी और प्राइवेटीकारण को लेकर खास कर युवा और बेरोजगार परेशान है। सरकार की आंखे खोलने के लिए 9 सितंबर रात 9 बजे 9 मिनट पर टॉर्च, मोबाइल की फ़्लैश लाइट इत्यादि जलाएं। राष्ट्रीय मजदूर किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल सिंह एडवोकेट ने ट्वीट के जरिए कहा है कि  9 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा ही अपनाए गए तरीके का इस्तेमाल करते हुए पूरे देश में रात्रि 9 बजे 9 मिनट घर की सारी लाइटें ऑफ करके घर की छत व बालकनियों पर खड़े होकर टॉर्च, मोबाइल की फ़्लैश लाइट, दिया इत्यादि जलाएं जिससे कि बेरोजगार युवाओं, मजदूरों और किसानों की आवाज सरकार तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को इसी भाषा में समझाएं, यह यही भाषा समझती है। उन्होंने कहा कि इससलिए सभी प्रतियोगी छात्रों, छात्राओ एवं राष्ट्रीय मजदूर किसान पार्टी के कार्यकर्ताओ से अपील है कि इस मुहिम को गम्भीरता से लें और आने वाले 9 सितंबर को रात्रि 9 बजे 9 मिनट बेरोजगारों एवं प्राइवेटीकरण के विरोध के लिए टॉर्च, लाइट, दिया का हिस्सा जरूर बनें। साथ ही इस संदेश को अधिक से अधिक शेयर करें और इस मुहिम को सफल बनाएं।