BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गौतमबुद्धनगर में लगभग 293 बेरोजगार युवक/युवतियों को विगत वित्तीय वर्ष व चालू वित्तीय वर्ष में रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार मिला

 


इच्छुक अभ्यर्थी को अपना आवेदन सेवायोजन के पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा और फिर ऑनलाइन माध्यम से रोजगार मेले में भाग लें सकतें हैः संग प्रिय आनन्द 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवकों की बेरोजगारी की समस्या दूर करने और हुनरमंद व कर्मठ युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करकर उनको आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाए संचालित की जा रही है। इसी क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से समय समय पर रोजगार मेलों का वृहद स्तर पर आयोजन कराया जाता है, जिसमें हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आई0टी0आई0, स्नातक पास बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं। सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी गौतमबुद्धनगर संग प्रिय आनन्द ने बताया कि जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के कुशल नेतृत्व में गौतमबुद्धनगर में जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से विगत वित्तीय वर्ष में निर्धारित 12 रोजगार मेलों के सापेक्ष 12 रोजगार मेंलों का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 479 युवकध्युवतियों के द्वारा भाग लिया गया और पात्रता के आधार पर कंपनी के प्रतिनिधियों के द्वारा 239 युवक/युवतियों का चयन करते हुए उनको रोजगार उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित 9 रोजगार मेलों के सापेक्ष कोविड-.19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए अब तक 2 रोजगार मेंलो का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 170 युवक/युवतियों के द्वारा भाग लिया गया और कंपनी प्रतिनिधियों के द्वारा पात्रता के आधार पर लगभग 54 युवक/युवतियों का चयन करते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया। सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी गौतमबुद्धनगर संग प्रिय आनन्द ने बताया कि कोविड.19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए निर्धारित रोजगार मेलों का ऑनलाइन माध्यम से कुशल आयोजन कराने की कार्यवाही विभागीय स्तर पर कराई जा रही है, जिसके अनुसार रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी को अपना आवेदन सेवायोजन के पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा और फिर ऑनलाइन माध्यम से रोजगार मेले में भाग लें सकतें है। उन्होंने बताया कि सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से आयोजित रोजगार मेले में प्रा0लि0 कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा ऐसे बरोजगार युवक/युवतियां जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष हो एवं जिनकी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आई0टी0आई0 आदि शैक्षिक योग्यता रखने वाले बेरोजगार युवक/युवतियां जिन्हांने सेवायोजन के विभागीय पोर्टल पर रिक्तयों के अनुसार अपना आवेदन किया हुआ होता है, उनका चयन करके उनको रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं, ताकि बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराते हुए उनको आत्मनिर्भर बनाया जा सकें।