BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कोरोना महमारी के चलते हुए प्रतिमाह की 13 तारीख को लगाने वाला नेत्र शिविर भट्टा पारसौल में टला

 



सरकार की गाइडलाइन आने के बाद जब भी नेत्र शिविर का आयोजन होगा, जनमानस को सूचित कर दिया जाएगाः ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

धर्मार्थ जनसेवा समिति पंजीकृत  ग्राम वैलाना, कार्यालय झाझर रोड दनकौर के तत्वाधान में लगाए जाने वाला निशुल्क नेत्र शिविर इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर स्थागित कर दिया गया है। धर्मार्थ जनसेवा समिति पंजीकृत  ग्राम वैलाना, कार्यालय झाझर रोड दनकौर के अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह भाटी ने ’’विजन लाइव’’ को अवगत कराया है कि धर्मार्थ जनसेवा समिति पंजीकृत  ग्राम वैलाना, कार्यालय झाझर रोड दनकौर के तत्वाधान में ग्राम वैलाना में वर्षो से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 13 सितंबर से 13 मार्च तक किया जाता रहा था। किंतु 2 वर्ष से यह निशुल्क नेत्र शिविर ग्राम वैलाना में न आयोजित कर गौतमबुद्धनगर के ग्राम भट्टा स्थित उदय गार्डन में लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष संपन्न होने वाले इस नेत्र शिविर का समय सितंबर से मार्च के बीच होता है। हर वर्ष जब मौसम अनुकूल हो जाता है तो माह की 13 तारीख को नेत्र शिविर आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस बार भी नेत्र शिविर सितंबर माह की 13 तारीख से लेकर प्रति माह की 13 तारीख को मार्च-2021 तक लगाया जाना था। किंतु कोरोना जैसी विश्वव्यापी महमारी के कारण भारत में कई बंदिशों को देखते हुए फिलहाल नेत्र शिविर के आयोजन को स्थागित किया जाता है। इसलिए इस बार सितंबर-माह की 13 तारीख को कोई भी नेत्र शिविर आयोजित नही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार की गाइडलाइन आने के बाद जब भी नेत्र शिविर का आयोजन होगा, जनमानस को सूचित कर दिया जाएगा।