BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने सेक्टर गामा 1 का औचक दौरा किया

 


सीईओ ने तंग रास्तों से कई किलोमीटर पैदल चल कर सेक्टर में विकास कार्यो का हाल जाना और वन विभाग के कार्य की तारीफ की

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने सेक्टर गामा 1 का अचानक दौरा किया। सीईओ ने तंग रास्तों से कई किलोमीटर पैदल चल कर उन स्थानों को भी देखा जहां आम इंसान शायद ही कभी जाता हो। इस निरीक्षण के दौरान सीईओ  नरेंद्र भूषण ने सेक्टर में स्थित वन विभाग की पौधशाला भी देखी और निरीक्षण के सहयोगी वन विभाग प्रमुख पीके श्रीवास्तव से उनके विभाग के कार्य की तारीफ की। सेक्टर में एक स्थान पर व्याप्त गंदगी को देख कर सीईओ ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द ठीक कराने के मौखिक निर्देश दिए। इस निरीक्षण में सीईओ नरेंद्र भूषण के साथ डीजीएम  सी.के  त्रिपाठी, डीएफओ प्रमोद कुमार, वन विभाग अधीनस्थ अधिकारी राम अवतार, ग्रेनो अथॉरिटी के सीनियर मेजर कपिल देव, सीनियर मैनेजर रमेश चंद्रा, सीनियर मैनेजर एके रॉय, मैनेजर वैभव नागर,  मैनेजर एम.के धारीवाल, पी.पी. मिश्रा, अंकुर त्यागी,चमन नागर व आर.डब्लू.ए. की तरफ़ से अध्यक्ष राजू नागर, एडवोकेट संतराम भाटी और हरेंद्र भाटी, तेज सिह नागर, महेश भाटी आदि नागरिकगण उपस्थित रहे।