BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान एकता संघ की पहल पर टूटी सड़क पर निर्माण कार्य शुरू

 


 विजन लाइव/दनकौर

 किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने पिछले दिनों यमुना प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 4 अगस्त को हुई बैठक में गलगोटिया यूनिवर्सिटी बाईपास से लेकर दनकौर बिजली घर तक जाने वाली सड़क बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो चुकी, सड़क की शिकायत एसीईओ रविंद्र सिंह से की थी। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने बताया कि समस्या का तुरंत संज्ञान लेते हुए यमुना प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट के0के0 सिंह ने तुरंत सड़क पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है और बहुत गहरे गड्ढे उनको भरने का कार्य शुरू हो चुका है। किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और साथ ही शिकायत को गंभीरता से लेने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों का आभार जताया। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान, आलोक नगर, लोकेश भाटी, कृष्णा नागर आदि मौजूद रहे।