BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे अधिकारियों को किसानों ने खदेड़ कर भगाया





किसान यमुना अथॉरिटी कार्यालय जाएं और जहां आला अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता कराई जाएगी


जेवर क्षेत्र में एयरपोर्ट के लिए रनहेरा और रोही गांव के किसानों को शोर भूमि का मुआवजा नही मिल पाया हैः किसान याकूब खान 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे अधिकारियों को किसानों ने खदेड़ कर भगाया। जेवर एयरपोर्ट के लिए संबंधित गांवों में किसानों को मुआवजा मिल चुका है और यमुना अथॉरिटी ने जमीन पर कब्जा भी ले लिया है। किंतु रनहेरा और रोही गांव में कुछ ऐसे भी किसान है जिन्हें अभी तक जमीन का मुआवजा नही मिल पाया है। यमुना अथॉरिटी और जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक टीम आज रनहेरा गांव में भूमि पर कब्जा लेने के लिए पहुंची। इसी बीच वहां पर रनहेरा और रोही गांव के किसान दर्जनों की संख्या में पहुंच गए। किसानों की अधिकारियों के साथी तीखी नोंक झोंक हुई। किसानों ने कब्जा लेने के लिए पहुंचे अधिकारियों से कहा कि जब तक उन्हें जमीन का मुआवजा नही मिल जाता है, एक इंच जमीन पर भी कब्जा नही लेने देंगे। किसानों की यह शोर भूमि है। किसानों ने यह भी कहा कि इसके साथ ही जो 18 साल से ऊपर के सभी परिवार के लोगों को जो 500000 देने हैं, वह भी जल्द से जल्द दिया जाए, तभी हम जमीन पर कब्जा देंगे। किसान याकूब खान ने बताया कि जेवर क्षेत्र में एयरपोर्ट के लिए रनहेरा और रोही गांव के किसानों की जमीन भी ली जा रही है। इन गांवों के किसानों को दादालाई और बंजर जमीन का तो मुआजवा मिल चुका है मगर शोर भूमि का मुआवजा नही मिल पाया है। जब तक शोर भूमि का मुआजवा नही मिल जाता है किसी तरह का कब्जा नही लेने दिया जाएगा। जब किसान टस से मस नही हुए तो अधिकारियो की टीम यह कहते हुए बैरंग लौट आई कि कल सभी प्रभावित किसान यमुना अथॉरिटी कार्यालय जाएं और जहां आला अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता कराई जाएगी। इस मौके पर लाल सिंह,मास्टर विजय पाल, जगदीश सिंह, सेवाराम,याकूब खान, समसुद्दीन,पीतम,कमल प्रकाश,राजू, शक्ति, चंद्रवीर, विजय, राजकुमार और दर्शन सिंह आदि दर्जनों की संख्या मे किसान मौजूद रहे।