BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गौतमबुद्धनगर भाजपा जिला कार्यकारणी ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली की प्रशंसा की

 


भाजपा जिला कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष विजय भाटी के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह धन्यवाद पत्र प्रदान किया




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर भाजपा जिला कार्यकारणी ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली की प्रशंसा की है। भाजपा जिला कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष विजय भाटी के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को एक धन्यवाद पत्र भी प्रदान किया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ और गौतमबुद्धनगर शहरों में गत जनवरी-2020 में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू की थी। साथ ही सीएम योगी ने ऐलान किया था कि यदि इन दोनों शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली का प्रयोग सफल हुआ तो राज्य के कई दूसरे शहरों में भी पुलिस कमिश्नरी लागू किए जाने पर निर्णय लिए जा सकते हैं। पुलिस कमिश्नरी शुरू होने के बाद ही मार्च-2020 में कोरोना जैसी महामारी के चलते हुए संपूर्ण लॉकडाउन हुआ। इस लॉकडाउन के समय यहां की पुलिस ने लोगों की खान पान से लेकर दवाओं तक खूब सेवा की। इससे पुलिस की छवि केवल सुधरी बल्कि मानव सेवा के कार्यो के लिए यहां की पुलिस को खूब याद किया। यहीं नहीं गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरी के तीनों जोनों में पुलिस ने जिस प्रकार अपराधियों की धर पकड की और खास कर संगठित अपराध गिरोह की कमर तोडने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट कुर्की और गलत तरीके से आर्जित की गई संपत्ति को जब्त किए जाने की कार्यवाही चला रही है। पुलिस की इस कार्यशैली से यहां पर अपराधियों के हौंसले जरूर पस्त हुए और अपराधांं में भी गिरावट आई। किंतु जैसे ही पुलिस कमिश्नरी प्रणाली का पूरे 6 महीने होने आए तो अफवाहेंं उडी कि पुलिस कमिश्नरी प्रणाली को खत्म किया जा सकता है। इस दुष्प्रचार में नोएडा शहर के कुछ भाजपा नेताओं के नाम भी उछले। उस समय भी गौतमबुद्धनगर भाजपा जिला कार्यकारणी ने साफ कर दिया था कि गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर प्रणाली यहां पर पूरी तरह से कारागार साबित हुई है और इसकी यहां सख्त जरूरत है। आखिर परिणाम यह हुआ कि 6 महीने की रिव्यू मीटिंग में सीएम ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर केवल अपनी मुहर लगा दी बल्कि पुलिस कमिश्नर के अधिकारों में भी बढोत्तरी कर दी। नए नियम के अनुसार सुरक्षा समिति का अध्यक्ष होने नाते अब पुलिस कमिश्नर किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा गार्ड यानी गनर दिए जाने का फैसले ले सकते है। यही नहीं हाल में नोएडा में कोविड-19 हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के लिए आए सीएम योगी ने एक फिर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की पीठ थपथपाई कि पुलिस कमिश्नरी के आने से वाकई गौतमबुद्धनगर में अपराध कम हुए हैं और पुलिस बेहतर काम कर रही है। गौतमबुद्धनगर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को दिए गए धन्यवाद पत्र में कहा है कि कोरोना जैसी महामारी में गौतमबुद्धनगर पुलिस प्रशासन बड़ी ही निष्ठा से कार्य कर रहा है। जब से गौतमबुद्धनगर में कमिश्नर प्रणाली लागू हुई है तब से पूरे जिले में अपराध के ऊपर भी लगाम लगी हैं, क्षेत्र में अपराधियों का भय आम लोगो के बीच खत्म हो गया हैं। धन्यवाद पत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि गौतमबुद्धनगर पुलिस प्रशासन के कार्यों के लिए स्वयं वे समस्त जिला कार्यकारणी भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर बहुत बहुत धन्यवाद व्यक्त करते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी और गजेंद्र मावी, जिला निमार्ण कार्यालय प्रभारी अजयपाल नागर, जिला मंत्री गुरूदेव भाटी और जिला सह मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।