BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

स्कूल की फीस माफी के मुद््दे को लेकर भाजपा सरकार को जागना होगा, अभिभावकों को राहत देना होगाः मनोज चौधरी




फीस माफी के मुद््दे पर गौतमबुद्धनगर कांग्रेस ने अभिभावकों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर जिला कांग्रेस कमेटी ने ’’भाजपा सरकार को जागना होगा, अभिभावकों को राहत देना होगा’’  स्कूल की फीस माफी के मुद््दे को लेकर जिलाधिकारी गौतमबुधनगर कार्यालय पर अभिभावकों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन कर अप्रैल मई.जून की फीस माफी की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि स्कूल फीस माफी को लेकर गौतमबुद्धनगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अभिभावकों के साथ मिलकर अल्फा वन सेक्टर में सेंट जोसेफ स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन किया था। कोरोना महामारी के चलते हुए अमूमन सभी पब्लिक स्कूल बच्चों की फीस माफ किए जाने का सराहनीय कदम उठा रहे हैं मगर वहीं ग्रेटर नोएडा में कुछ ऐसे भी स्कूल है जो न केवल स्कूल की फीस माफ नही कर रहे हैं बल्कि फीस वसूली का दवाब बढा कर अभिभावकों को कई तरह से प्रताडित कर रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर गत दिनांक 23 अगस्त-2020 को ग्रेटर नोएडा के अभिभावकगण जिला कांग्रेस के अल्फा वन स्थित जिला कार्यालय पर पहुंचे और फीस वसूली के मामले में अपनी आपबीती सुनाई थी। उन्होंने कहा कि अभिभावकों  की इस शिकायत पर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने दूसरे ही दिन ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल के समक्ष धरना प्रदर्शन किया था। इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस ने स्कूल  फीस माफी की मांग की । कांग्रेस ने सेंट जोसेफ स्कूल को चेताया था कि यदि स्कूल प्रशासन फिर भी स्कूल फीस माफ नहीं करता है तो जिलाधिकारी से मुलाकात कर स्कूल की फीस माफी की मांग करेंगे। आज स्कूल की फीस के मुद्दे’’भाजपा सरकार को जागना होगा, अभिभावकों को राहत देना होगा’’ पर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया है और एक ज्ञापन जिलाधिकारी सुहास एल. वाई. को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर जिले में अभिभावकों का शोषण और उत्पीडन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा और मनमानी करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही के लिए सरकार और प्रशासन को विवश किया जाएगा।