BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

करप्शन फ्री इंडिया ने रूपवास गांव के तालाब को साफ कराने के मामले में किया प्रदर्शन का ऐलान

 

 गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने तालाब की साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द ही नही कराया तो करप्शन फ्री इंडिया प्रदर्शन करेगाः  चौधरी प्रवीण भारतीय


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 दादरी विकास खंड के गांव रूपवास में तालाब की साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण कराने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित पत्र एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह को सौंप कर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि दादरी क्षेत्र के गांव रूपबास का तालाब गांव की आबादी के बीच में स्थित है। बरसात के इस मौसम में तालाब ओवरफ्लो होने के कारण तालाब का गंदा पानी ग्रामीणों के घरों में अंदर तक घुस चुका है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि तालाब में दलदल एवं झाड़ियां खड़ी होने के कारण तालाब में विषैले जीव जंतु पनप रहे हैं, जो आए दिन ग्रामीणों के घर में घुस रहे हैं, जिस कारण कभी भी जनमानस की हानि हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि अगर जल्द ही जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर ने तालाब की साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य नही कराया तो तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान बलराज हूण, नीरज गुर्जर, राहुल भाटी, पदम सिंह बैंसला, हबीब सैफी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।