आज दिनांक 31 अगस्त-2020 शाम तक ट्रांसफर नहीं रखा गया तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगाः चौधरी प्रवीण भारतीय
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांव पीपलका में कई महीनों से ट्रांसफॉर्मर फुंकने के कारण बिजली की किल्लत बनी हुई है। इस समस्या से पीपलका गांव के ग्रामीण जूझ रहे हैं गांव में छोटे बच्चे एवं बुजुर्गों की हालत इस भीषण गर्मी में दयनीय है। इस गंभीर समस्या को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कोर कमेटी के सदस्य संजय भैया के नेतृत्व में नॉलेज पार्क स्थित एनपीसीएल दफ्तर पर प्रदर्शन कर समस्या के समाधान के लिए एक ज्ञापन सौंपा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांव पीपलका में पिछले लंबे समय से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसका मुख्य कारण है कि गांव का ट्रांसफॉर्मर फुंका हुआ है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार एनपीसीएल दफ्तर में लिखित एवं मौखिक शिकायत की है लेकिन उसके बावजूद भी गांव में बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों का जीवन बेहाल हो चुका है। उन्होंने कहा कि गांव में बिजली न होने के कारण बुजुर्ग एवं छोटे बच्चों की स्थिति गर्मी के कारण बेहाल हो चुकी है, वहीं ग्रामीण रात्रि के अंधेरे में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं जबकि गांव के 32 नए उपभोक्ताओं ने कनेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। उसके बावजूद भी अगर गांव में ट्रांसफार्मर नहीं रखा जा रहा है, तो एनपीसीएल कंपनी की इस तानाशाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि आज शाम तक ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान संजय भैया, एडवोकेट अमित कुमार, नीरज भाटी एडवोकेट, श्यामवीर नागर, रणवीर सिंह, योगेंद्र सिंह, टेकचंद, कपिल नागर, संसार सिंह, बबलू कुमार, महेंद्र सिंह, चांद मोहम्मद, नवीन कुमार आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।