BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

सुदीक्षा भाटी को त्वरित न्याय नहीं मिला तो आंदोलन होगाः अतुल प्रधान

 



सपा नेता अतुल प्रधान अपने साथियों के साथ सुदीक्षा भाटी के गांव डेरी स्किनर पहुंच कर संवेदना व्यक्त की



विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

 समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान अपने साथियों के साथ गांव डेरी स्किनर की होनहार बिटिया स्व0 सुदीक्षा भाटी के निवास पर पहुंचें और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब तक बिटिया को न्याय नहीं मिल जाता, चैन से नही बैठेंगे। सुदीक्षा भाटी के गुनहगारों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। समाजवादी पार्टी, पीड़ित परिवार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटनाएं आम बात है। सरकार कानून व्यवस्था व हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। हम सरकार से मांग करते हैं की पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, परिवार में छोटे बच्चों के पालन पोषण के लिए शिक्षा की व्यवस्था और होनहार बिटिया सुदीक्षा भाटी की याद में एक शिक्षण संस्थान बनाया जाए। इस संबंध में समाजसेवी जतन प्रधान और आलोक नागर ने कहा कि 3 करोड़ 80 लाख की स्कॉलरशिप पाकर अमेरिका में पढ़ाई कर रही स्व0 सुदीक्षा भाटी ने उत्तर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया, वह आने वाली पीढ़ी के लिए उदाहरण थी। पीड़ित परिवार की स्थिति बहुत खराब है। सरकार को जल्द से जल्द मद्द करनी चाहिए। इस मौके पर बिल्लू प्रधान, तेजपाल प्रमुख, जतन प्रधान, आलोक नागर, नवीन भाटी, कृष्ण नागर, प्रवीण भाटी, हैप्पी पंडित, विकास भाटी विपिन नागर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।