BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

श्रीमति सुरेश देवी कॉन्वेंट स्कूल, तुलसीनगर दनकौर में 74 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया



लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हम निरंतर आगे बढ रहे है, कोरोनाकाल में ऑनलाइन शिक्षा के जरिएः अशोक कुमार





विजन लाइव/दनकौर

दनकौर, तुलसीनगर श्रीमति  सुरेश देवी  कॉन्वेंट स्कूल में 74 वां  स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अचमपाल  कसाना किया। मुख्य अतिथि अशोक कुमार ( एस. आर. जी. गौतमबुद्धनगर ), यशपाल कसाना श्रीमति  सुरेश देवी  कॉन्वेंट स्कूल फाउंडर मैंबर , वेदपाल मुनीम समाजसेवी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अशोक कुमार (एस. आर. जी .गौतमबुद्धनगर ) ने बच्चों की शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा यदि अच्छी होगी तो भविष्य भी सफल होगा। आधुनिक युग कंप्यूटर का है और भारत डिजिटल क्षेत्र में बडी मजबूती से उभर रहा है। डिजिटल का प्रभाव शिक्षा में भी देखा जा सकता है। एक ओर कोरोना महामारी से दुनिया लड रही है और वहीं भारत कोरोना से जंग मेंं जीत रहा है और साथ ही ऑनलाइन शिक्षा के जरिए भी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हम निरंतर आगे बढ रहे हैं। स्कूल प्रबंधक अचमपाल कसाना ने स्वतन्त्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कि आज जिस आजादी की हवा मेंं हम सांस ले रहे हैं, उसके लिए जाने कितने की अमर शहीदों ने अपनी कुर्बानियां दी। उन्होंने कहा कि आज हम 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मना रहे हैं। स्वतंत्रता सैनानियों ने जिस सुनहरे भारत का सपना देखा था, हम सब को मिल कर 21 वीं सदी का स्वर्णिम भारत बनाना होगा। उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर बचाव के उपायों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने विश्व के देशों में तबाही मचाई है और यदि भारत इस कोरोना की जंग मं जीत रहा है, तो वह है जागरूकता। इसलिए हम सब को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्वंय को भी बचाना है, स्वंय के समाज और फिर देश को बचाना है।